Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रमुख सचिव ने कादिराबाद और पल्हाना गोसंरक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी श्री भुवनेश कुमार रविवार को कादिराबाद एवं पल्हाना गोसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होने गोसंरक्षण केन्द्रों की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा गोसंरक्षण केन्द्र में बनाये गये तालाब का सौन्दर्यीकरण भी कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने खाली जमीन पर पशुओं के हरे चारे के रूप में नेपियर घास लगवाये जाने का निर्देश दिया है, उन्होने गोसंरक्षण केन्द्रों पर चारा, पानी एवं विद्युत की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिया है, उन्होने बृहद गोसंरक्षण केन्द्र कादिराबाद में बने बर्मी कम्पोस्ट खाद के पिट को भी देखा, उसके ऊपर उन्होने टीन सेड लगवाये जाने तथा कृषि विभाग, वन विभाग एवं उद्यान विभाग सहित संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उसका उपयोग किये जाने एवं उससे मिलने वाली आय को गोसंरक्षण केन्द्र की व्यवस्था में लगाये जाने का निर्देश दिया है ।

उन्होने बरसात के मौसम को देखते हुए गोसंरक्षण केन्द्रों में अभियान चलाकर गोवंशों का टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है, कहा कि वर्षा ऋतु में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं जिनके बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना आवश्यक होता है। गोसंरक्षण केन्द्रों पर उन्होने हरे घास एवं भूसे की की गयी व्यवस्था को भी देखा, इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीपी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments