Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी में भी परिवार नियोजन की तैयारी11 जुलाई से शुरू होगी, साधन मुहैया कराने के साथ छोटे परिवार के बड़े फायदे भी बतायेंगी आशा...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह



महोबा : जनपद में 8 जुलाई 2020 को छोटा परिवार सुखी परिवार पर अमल को लेकर हर साल विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवारे के स्वरूप में इस बार कोरोना महामारी के चलते कुछ बदलाव नजर आएगा, इस पखवाड़े को 31 जुलाई तक चलाया जाएगा, इस बार छोटे परिवार के फायदे बताने के लिए घर घर पहुंचने वाली फ्रंट लाइन वर्कर आशा और एएनएम को लोगों से एक उचित दूरी बनाकर रखना होगा, कोरोना के मद्देनजर इस बार की थीम ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ पर जनसंख्या दिवस पखवाड़ा मनेगा, कोविड 19 महामारी में भी जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए समाज को जागरूक करने के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति प्रदान करना इस साल की थीम का मुख्य उद्देश्य है। पखवाड़े के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रमों से लोगों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर रहेगा, जिसके लिए सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया और पंपलेट, पोस्टर-बैनर का भी सहारा लिया जाएगा, इसके लिए 11 जुलाई से शुरू होने वाले पखवाड़े की शुरुआत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराने को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से कहा गया है, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुमन ने बताया कि कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भ निरोधक साधनों बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लोगों की काउन्सिलिंग की जाएगी, लाभार्थियों को कंडोम या गर्भनिरोधक गोलियों के अतिरिक्त पैकेट कम से कम दो माह के लिए दिए जाएंगे, समुदाय में गर्भ निरोधक साधनों के वितरण के दौरान सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा भी इस बारे में कई अन्य जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं । जिला परिवार नियोजन एवं लाजिस्टिक मैनेजर जीतेश सोनी ने बताया कि पखवाड़े में लाभार्थियों को गर्भ निरोधक इंजेक्शन अन्तरा और प्रसव पश्चात आईयूसीडी को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, नसबंदी प्रक्रिया के लिए पुरुष या महिला का प्री रजिस्ट्रेशन होगा। जिन स्थानों पर कंडोम बॉक्स लगे हैं, उन्हें प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाएगा, नियत दिवस सेवा का आयोजन क्रियाशील ओटी वाली चिकित्सा इकाइयों पर ही होगा। परिवार नियोजन के सभी गर्भ निरोधक साधनों की निःशुल्क उपलब्धता सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर सुनिश्चित की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments