Ticker

6/recent/ticker-posts

पठा गांव के समीप कुडार नदी पर बना रिपटा अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आशू, पहुंचा टूटने की कगार पर...

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित


झांसी : जनपद में मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पठा में कुडार नदी पर बना रिपटा अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रहा है करीब दो साल से टूटे पड़े रिपटा पर किसी जनप्रतिनिधि और अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया ।
आपको बताते चले भंडरा से पठा, ढकरवारा, मथुपुरा ग्रामों को जोड़ने के लिये कुडार नदी पर ग्राम पठा में बने रिपटा पर दोनो तरफ होल नुमा गड्ढे होने से मुसाफिरों और ग्रामीणों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय श्रीवास ने बताया करीब दो साल से मरम्मत हेतु पड़े रिपटा पर आए दिन घटनाये घटित होती रहती है जिससे कई लोग घायल हो जाते है इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी है परंतु आज तक रिपटा पर कोई मरम्मत का कार्य नही हुआ और कुछ ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला पूर्व में इसी रिपटा पर दुर्घटना में घायल हुए घनश्याम पुत्र घंनु बरार की मौत हो चुकी है, इसके बाबजूद भी किसी अधिकारी को जू तक नही रेंगी है, आगे कुछ ग्रामीणों ने बताया अगर गाँव मे किसी को एम्बुलेंस की जरूरत पड़ जाए तो रिपटा पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण संबंधित मरीज को रिपटा तक कन्धों पर लाना पड़ता है क्योंकि एम्बुलेंस या दूसरा साधन होल नुमा बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण मरीज को उपचार हेतु ले जाने के लिए गाँव के अंदर नही जा पाती है, जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है, अभी बारिश का मौसम आ गया जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों और राहगीरों को रिपटा पर दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है क्योंकि रिपटा पर पानी आ जाने के बाद उससे निकलते समय टूटे रिपटा पर पानी भर जाने के बाद कोई गड्ढे नज़र नही आते हैं, जिससे साधन समेत या पैदल व्यक्ति उन गड्डो में गिरकर बुरी तरह घायल हो जाते है अतः ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रिपटा को गड्डा मुक्त कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश देने की अपील की है ।


Post a Comment

0 Comments