अमित मिश्रा
झाँसी : जनपद में कटेरा थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया गया है आरोपितों की पहचान मुकेश पुत्र प्रकाश कुशवाहा 19 वर्ष, और अर्जुन पुत्र गोविन्ददास 20 वर्ष निवासी संतपुरा थाना सकरार थाना हुई है, थाना प्रभारी निरीक्षक पीके दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को थाना कटेरा में तैनात गार्ड प्रेमनारायण थाना कटेरा अपनी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स से ड्यूटी करने आ रहा था कचनेव तालपुरा के बीच पेशाब करने के लिए रुका तभी मौका पाते ही चोर मोटरसाइकिल उड़ा ले गये, पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल सवार चोरी की मोटरसाइकिल से यारा रोड से जा रहे है थाना प्रभारी पीके दुबे, एसआई राजकुमार पाण्डेय, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र भदौरिया, बीरेन्द्र बघेल, आशीष धूरीया ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर यारा नाके पर चेकिंग के दौरान दोनों को दबोच लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल, व दो मोबाईल फोन बरामद किये है ।
0 Comments