रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी। जिले से होकर गुजरने वाली आईओसीएल (IOCL) पाइपलाइन की सुरक्षा और अतिक्रमण हटाने के विषय पर आज 19 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने की। बैठक में पाइपलाइन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान ए.के. सिंह (रिटायर्ड आईपीएस), सुरक्षा प्रमुख बरौनी–कानपुर पाइपलाइन उत्तर प्रदेश तथा अमान, सहायक प्रबंधक आईओसीएल प्रयागराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसपी ने संबंधित विभाग और पुलिस टीम को निर्देश दिया कि पाइपलाइन की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। साथ ही पाइपलाइन से छेड़छाड़ या अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
0 Comments