Ticker

6/recent/ticker-posts

घर घर चला कोरोना जांच का सर्विलांस अभियान,281 टीमें कर रहीं 1.70 लाख घरों का सर्वे, प्रत्येक टीम में दो सदस्यों को किया गया शामिल...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 6 जुलाई 2020 को जनपद में कोरोना मरीजों को लेकर विशेष सर्विलांस अभियान शुरू हो गया है, जिसमें पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर टीम कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान कर रही है गत दिवस शुरू हुये अभियान में लगी 281 टीमों ने अब तक 17343 घरों का सर्वेक्षण कर 90,338 लोगों की जांच कीहै। इनमें ज़्यादातर मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर, ह्दय, बुखार, खांसी व सांस रोगी पाए गए, बुखार, खांसी के साथ सांस लेने में दिक्कत वालों रोगियों कअलग से चिन्हित किया जा रहा है, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसी है। शासन के निर्देश पर जनपद में डोर-टू-डोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुमन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए टीमें घर-घर जाकर हरेक सदस्य की जांच कर रही है। जांच के दौरान यदि कोई कोरोना संदिग्ध मिलता है तो उसकी सैंपलिंग कर जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया कि विशेष सर्विलांस अभियान में जनपद में 281 टीमें गठित की गई हैं जांच में 116 मधुमेह के रोगी, 62 ब्लड प्रेशर, 10 कैंसर, 20 ह्दय रोगी, 14 गुर्दे रोग से पीड़ित सहित बुखार के 24, खांसी के 56 व सांस के 6 रोगी पाए गए। कहा कि शहरी क्षेत्र में 30 टीमें व 6 सुपरवाइजर लगाये गए हैं, आवासीय भवनों, ऑफिस आदि में सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है। टीमें लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कर रही हैं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीआर रत्मेले ने बताया कि जिले में एक लाख 70 हजार घरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान 15 जुलाई तक चलेगा,  प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल हैं। घर-घर जाकर टीम न केवल कोरोना से बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक कर रही हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों से कोविड रोग के लक्षणों तथा अन्य रोगों के बारे में जानकारी भी ले रही हैं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीमें घर के सदस्यों से बाहरी राज्य से लौटने की भी डिटेल ले रही है ।

Post a Comment

0 Comments