रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
झांसी : जनपद में भंडरा क्षेत्र में सोमवार को हुई तेज और मध्यम वर्षा से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे, कई दिनों से काले बादल छाए तो रहते थे लेकिन बिना बरसे ही गायब होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे और पानी बरसने से किसान भी बहुत चिंतित थे लेकिन सावन के पहले सोमवार को सुबह 8:00 बजे आसमान में फिर से काले बादल छा गए और समूचे क्षेत्र घाट कोटरा, पुरवा, भंडरा, खिलारा ,भानपुरा, कदौरा पठा ,ढकरवारा सहित दर्जनों गांव में तेज एवं मध्यम गति की बारिश होती रही जिससे कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और कई ग्रामों में मौसम की पहली बारिश के चलते पानी का निकास न होने के कारण घरों और मोहल्लों कि रास्ते में कीचड़ युक्त पानी भर गया जिससे आम जनमानस को बहुत परेशानी हुई बारिश के चलते भंडरा से कदौरा भानपुरा खकोरा की ओर जाने वाली गड्ढा युक्त सड़क में जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने के कारण बाइक सवार सहित पैदल चलने बाले राहगीर परेशान नजर आए और वही ज्यादातर किसानों की बुवाई होने के बाद भी बारिश न होने के कारण जहां किसान मायूस थे लेकिन सोमवार को सुबह से ही काले बादल छाने के बाद दिन भर हुई तेज और मध्यम वर्षा से किसानों के चेहरे चिंता मुक्त दिखाई दिए ।
0 Comments