ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में 14 जुलाई 2020 जनपद में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका और अग्निशमन विभाग पूरी तरह अलर्ट हैं संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद मरीज को आइसोलेट करने के साथ ही हाट स्पाट इलाके को सैनिटाइजेशन कराने की अहम जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है इसमें अग्निशमन विभाग और नगर पालिका का भी सहयोग सराहनीय है तीनों विभाग संयुक्त रूप इस काम को जिम्मेदारी से निभा रहे हैं रहे हैं, अब तक जनपद में घोषित 46 हाट स्पाट इलाकों को सैनिटाइज किया जा चुका है, कोरोना की शुरूआत से ही स्वास्थ्य कर्मी दिन रात अपने कर्तव्य को बखूबी निभाने में जुटे हैं किसी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग का है, प्रशासन द्वारा हाटस्पाट घोषित होने के बाद वहां सैनिटाइजेशन भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाता था, लेकिन कोरोना मरीजों में इजाफा होने के बाद अग्निशमन विभाग व नगर पालिका ने भी सैनेटाइजेशन का जिम्मा संभाल लिया है तीनों विभाग मिलकर हाट स्पाट इलाकों में छिड़काव करा रहे हैं, जिला मलेरिया अधिकारी डीएमओ आरपी निरंजन ने बताया कि जनपद में अब तक 46 हाट स्पाट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है। वर्तमान में जिले में 16 हाट स्पाट क्षेत्र हैं, शहरी क्षेत्र में सुभाष नगर, ऊदल चैक, नैकानापुरा व माथुरनपुरा और 12 ग्रमीण इलाके हाटस्पाट हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हाटस्पाट, क्वारंटाइन सेंटर व भीड़भाड वाले इलाकों को सैनिटाइज कर रही हैं, फायर ब्रिगेड कर्मचारी हर समय सक्रिय रहकर कोरोना से लड़ने में सहयोग कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना सक्रंमण का खतरा है, तब तक सैनिटाइजेशन चलता रहेगा, इसके अलावा जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, एंबुलेंस, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, कचहरी, तहसील सहित सभी सरकारी आवासों में सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है, डीएमओ ने कहा कि सैनिटाइजेशन के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें और बाहर से आने पर हाथों को अच्छी तरह से साबुन-पानी से जरूर धुलें ।
0 Comments