Ticker

6/recent/ticker-posts

समितियों की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना लिखित स्वीकृति के मुख्यालय न छोड़े नहीं तो होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 14 जुलाई 2020 को कोविड 19 महामारी में विभिन्न कार्य सम्पादित करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी द्वारा जिला स्तर 11 समितियां गठित की गयीं हैं, इन समितियों के कार्यों की समीक्षा हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में समितियों के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लापरवाही की बजह से जनपद में कोविड 19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 88 तक पहुंच गया है।यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है।उन्होंने प्रवर्तन समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कहीं भी किसी भी जगह पर सार्वजनिक एवं सामूहिक समारोह न होने दिए जाएं तथा कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाए तो उस पर तुरंत 500 रुपये का जुर्माना किया जाए, इस प्रकार यह 100% सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है नहीं तो कोरोना के प्रसार को रोकना मुश्किल जाएगा, उन्होंने सभी नगर निकायों के ईओ को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिन घरों में कोविड 19 के केस पाए जा रहे हैं उन क्षेत्रों का अच्छी तरह से सेनेटाइजेशन किया जाए, उन्होंने डीआईओएस एसपी सिंह एवं बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे जनपद में कहीं भी कोचिंग क्लास न चलने दी जाए क्योंकि 8 से 10 बच्चों में भी कोरोना संक्रमण हो चुके हैं, उन्होंने सभी अविभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को घर पर ही रखें कहीं भी कोचिंग आदि के लिए बाहर न जाने दें, उन्होंने डीएसओ एसपी शाक्य को निर्देश देते हुए कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को समस्त बाजार बंद रहेंगे, ऐसे में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर पूर्ण लगाम लगायी जाए और जरूरत पड़ने पर धारा 188 और 3/7 में कार्रवाहियाँ करायी जाएं।ये भी कहा कि प्रत्येक कोटे की दुकान पर साबुन और सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे और कण्टेन्मेंट जोन में खाद्यान्न की घर घर डिलीवरी की जाए, उन्होंने सीएमओ को यह निर्देश दिया कि सैंपल लेने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि सम्बन्धित व्यक्ति घर पर या क्वारन्टीन में ही रहे, इधर उधर विचरण न करे, इसके अलावा डीएम ने सभी अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बिना मेरी लिखित स्वीकृति के मुख्यालय न छोड़े, यदि फिर भी ऐसा किया जाता है तो सम्बन्धित पर सख़्त कार्रवाही की जाएगी, इस मौके पर उन्होंने जनपद वासियों से यह अपील भी की, कि वे अपने फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प जरूर डाउनलोड करें, कोरोना संक्रमण से बचाने में यह बहुत ही कारगर है, बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, सीएमओ डॉक्टर सुमन, एडीएम आरएस वर्मा, एडीएम पूनम निगम, डीडीओ आर एस गौतम, एसडीएम मोहम्मद अवेश, बीएसए एमपी सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments