Ticker

6/recent/ticker-posts

किराने की दुकान खोल रहे युवक दुकानदार की विद्युत करंट से हुई मौत, अकेले चलाता था परिवार...

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में अपनी किराने की दुकान खोलने गए एक युवक की विधुत करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया ।

आपको बता दें कि रविवार की सुबह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती निवासी पुष्पेन्द्र कुशवाहा पुत्र पूरन लाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष अपनी किराने की दुकान खोल रहा था कि अचानक दुकान की शटर में विद्युत करंट आ जाने से वह इसकी चपेट में आ गया और अजीत होकर वहीं गिर पड़ा उसे अचेत देख आसपास के लोग आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे छोटे बच्चे हैं, बड़ी लड़की माही उम्र 12, लक्ष्मी 10, नैंसी 7, लड़का 2 साल का है, जिनके भरण पोषण की पूरी जिम्मेदारी मृतक के ऊपर ही थी, लेकिन अब परिवार के मुखिया की मौत हो जाने के बाद उनके ऊपर भरण पोषण का संकट गहरा गया है मृतक के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद दिलवाए जाने की मांग की है ।


Post a Comment

0 Comments