रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : जनपद में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत मऊरानीपुर तहसील प्रांगढ़ में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के मुख्यातिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जानकारी के अनुसार एक जुलाई से सात जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव सप्ताह रविवार को उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने तहसील प्रांगढ़ में पौधरोपण किए, इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ एवं प्रशासन के 33800 पौधारोपण का लक्ष्य मऊरानीपुर तहसील को दिया गया था, तहसील प्रांगढ़ में उपवन वाटिका में 100 पेड़ लगाए गए तथा उपजिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि हर व्यक्ति अपने घरों में पेड़ लगाए, इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायव तहसीलदार अवनीश कुमार, बृजेन्द्र खरे, अमित खरे, गजेंद्र पटेल, सुभाष चौवे, मोहम्मद इजहार, द्वारिका प्रसाद, जयराम पटेल सहित तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments