ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर एवं क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पुरामुफ्ती मय टीम ने मुठभेड़ के बाद वांछित अभियुक्त को असलहे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास और बलवा करने के मामले में वांछित अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक पुरामुफ्ती मय टीम ने थाना क्षेत्र के उजिहनी खालसा गांव के बाहर पुलिया के पास से मुठभेड़ के बाद लिया, अभियुक्त असीर उद्दीन शेख पुत्र वजीह उद्दीन निवासी उजिहनी खालसा के पास से तलासी के दौरान एक अदद डीबीबीएल बंदूक, 2 खोखा, 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है, जिसके बाद पुरामुफ्त्ती पुलिस ने अभियुक्त को थाना लाकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है ।
0 Comments