Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर जागरूकता अभियान, कर्मचारियों ने ली शपथ...

रिपोर्ट-अशीष कुमार 

महोबा : जनपद में 1 अगस्त 2025 को महोबा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता एवं प्लास्टिक के उपयोग को न्यूनतम करने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली और पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अभियान की अध्यक्षता स्टेशन मास्टर श्री अरविंद कुमार दोहरे ने की। कार्यक्रम में सीटीआई प्रशांत सिंह, डिप्टी सीटीआई अमरीश तिवारी, इंक्वायरी स्टाफ के ऑपरेटर संजय पाल सहित अन्य रेलवे स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।

अधिकारियों ने कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और स्टेशन परिसर में प्लास्टिक उपयोग को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में ठोस प्रयास करने की अपील की। साथ ही यात्रियों को भी स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे न सिर्फ स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।

Post a Comment

0 Comments