रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
झांसी : जनपद में मऊरानीपुर, भंडरा, देवरीघाट, भंडरा, ख़िलारा, के बीचों बीच निकले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने की वजह आये दिन यात्री घायल हो रहे है और बरसात के मौसम में किसी बड़ी दुर्घटना की तरफ इशारा कर रहे है फोरलेन निर्माण के चलते चौबीसों घंटे मिट्टी या गिट्टी के ओवर लोड ट्रक ट्राला निकलने से देवरीघाट चौकी से लेकर अटारन तक रोड की स्थिति बहुत खराब हो गयी है ।
आपको बता दे कि देवरीघाट, भंडरा, ख़िलारा के बीचों बीच निकला झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग कभी भी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, पूर्व में इन गड्डो की बजह से कई दुर्घटनाये घट चुकी है इसके अलाबा सिजार नदी, कुढ़ार नदी पर बने पुलों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है और पुलों पर रेलिग भी टूटी पड़ी है साथ ही कई जगह रोड का नामोनिशान भी नही है, बरसात का मौसम अभी शुरू हुआ है और रोड की हालत दयनीय हो चुकी है बरसात में कई जगह पानी भरने के कारण बड़े बड़े गड्ढे दिखाई भी नही पड़ते है दिन में गड्ढे दिखाई भी देते है लेकिन रात के समय मे गड्ढे जरा भी दिखाई नही देते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और अगर आप दिन में जरा तेज रफ्तार से निकले तो भी आप काल के गाल में समा सकते है और लगता है कि जिले के सम्बंधित अधिकारी हाथ पर हाथ धरे किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे है, इस सड़क की समस्या को लेकर हमने कुछ वाहन चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने की बजह से आये दिन वाहन खराब होते है और सैकड़ों बार वाहन चालक, राहगीर घायल हो चुके है, स्थानीय लोगों का कहना है जब से फोरलेन निर्माण शुरू हुआ है तभी से राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा हो गयी है और इस रोड को उपेक्षित कर दिया गया है अगर अभी रोड को गड्ढे मुक्त कर दिया जाए तो कुछ बात बन जाये और बरसात के मौसम में वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को दुर्घटनाओं से कुछ निजात मिल सकेगी ।
0 Comments