Ticker

6/recent/ticker-posts

जिम्मेदारों की सरपरस्ती में कोटेदार से परेशान हुए ग्रामीण, वितरण के दौरान दिखाता है दबंगई...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में विकास खण्ड जैतपुर के ग्राम हंसला में कोटेदार महेंद्र तिवारी ने की ग्रामीणों से अभद्रता के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, गांव के ग्रामीण कोटेदार से परेशान हैं, समस्त ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार का कोटा निरस्त होकर किसी दूसरे को मिलना चाहिए, हंसला कोटेदार ने सभी ग्रामीण राशन कार्ड धारकों गाली गलौज की कई लोगों का कहना है कि अंगूठा लगवा कर 5, 6 महीने से राशन नहीं दिया तेल पात्र लोगों को तेल भी नहीं दिया ऐसा कई महीनों से ग्रामीणों के साथ हो रहा है अभद्र व्यवहार इतना ही नहीं अभी तक तो कोटेदार ने जनता को परेशान किया ही है अब तो जनता को उससे भी ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है क्योंकि कल कोटेदार ने अपने राशन की चोरी का आरोप ग्रामीणों पर लगाया और ग्रामीणों को धमकी दी कि ग्रामीणों ने हमारा राशन चुराया है हमारे यहां से चोरी हुई है हम किसी को राशन नहीं देंगे और इतना ही नहीं उसने राशन ना देने के लिए यह काम करता रहता है और इससे पहले भी एक ग्रामीणों को चोरी के केस में जेल भी भिजवा चुका है जबकि वह निर्दोष था इसके बाद कोटेदार के लड़के ने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मेरी शिकायत चाहे जहां कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है और इतना कहकर चला गया फिर रात में कहता है कि मेरे राशन के चना दो बोरे जिसने चुराए थे वह चोर रात में रख गया मेरी बात चोर से हो गई है ।


आज कल राशन कार्ड धारकों की समस्याएं इतनी बढ़ गई की उन्हें मजबूरन मीडिया का सहारा लेना पड़ा और जब मीडिया की टीम गांव हंसला पहुंची तो सभी ग्रामीणों से शिकायती पत्र के अनुसार पूछताछ की गई और इसके बाद फिर कोटेदार से भी इसके बारे में बातचीत की मीडिया ने कोटेदार से बात की तो अपनी सच्चाई दबाने का प्रयास कर रहा है और मीडिया से कह रहा है कि यह चना जो चोरी हुए हैं वो मेरे घर के थे मैंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है जिसने भी चुराई थे वह रख गया है मेरी उससे बात हो गई है और यह सब किसने बताया है मुझे बताओ कोटेदार सभी जनता को आंखें दिखा के डरा रहा था और कह रहा था कि नहीं किसने कहा है ऐसा जिसको कहना है मुझसे कहे, अब ग्रामीण अपने हक के लिए मीडिया की मदद लेकर प्रशासन से गुहार लगाए हुए है ।

Post a Comment

0 Comments