Ticker

6/recent/ticker-posts

जिम्मेदारों का दावा क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हुआ विकास, लेकिन मगरवारा गांव की जनता सड़क नहीं होने से है परेशान...

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में बरसात आते ही सरकार के दावों की पोल खुलना शुरू हो जाती है एक और जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की बात कर रहे हैं तो वहीं क्षेत्र की जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरवारा की लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण तहसील पहुंचे जहां उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव की कीचड़ भरी सड़क को बनवाए जाने की मांग किया ।

आपको बता दें कि मंगलवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कार्यलय के बाहर लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण ग्राम मगरवारा से पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम को जाने वाली कीचड़ युक्त सकड़ को बनवाये जाने की मांग किया, ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सड़क के बनवाये जाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को कई वार अवगत भी कराया, लेकिन उदासीनता के चलते उनकी समस्या का समाधान नही हो सका, जिसके चलते उन्हें मजबूर होकर उपजिलाधिकारी के पास आना पड़ा, जहाँ उन्होंने पत्र देकर कीचड़ युक्त सकड़ से निजात दिलवाए जाने की मांग किया है, इस संबंध में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया की वह ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल खण्ड विकाश अधिकारी के साथ वार्ता कर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments