Ticker

6/recent/ticker-posts

जैविक खेती स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभदायक है कि जिम्मेदार अधिक से अधिक लोगों को जैविक खेती करने हेतु करें प्रेरित- प्रमुख सचिव...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में 12 जुलाई 2020 को प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी श्री भुवनेश कुमार अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रविवार को मूरतगंज ब्लॉक के इब्राहीमपुर नौगीरा गांव पहुंचकर वहां पर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जैविक खेती के गुण एवं लाभ के बारे में बताया, उन्होने कहा कि जैविक खेती लोगो के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायिक है, उन्होने किसानों को रासायनिक खादो का उपयोग न करने तथा अधिक से अधिक खेत में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा है, उन्होने कहा कि जैविक खेती के उपज का मूल्य से रासायनिक खेती के उपज से काफी अधिक है आगे कहा कि गंगा के किनारे स्थित गांवो में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है इससेें गंगा नदी में जाने वालें रासायनिक खादों से प्रदूषित जल को रोकने में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने प्रमुख सचिव को गंगा के किनारे के स्थित गावो में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, उन्होने कहा कि गंगा के किनारे स्थित कुल 45 गांवो में जैविक खेती को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि इसके लिए कुल 63 किसानों के समूह बनाये गये तथा 1260 हेक्टेअर में जैविक खेती को कराये जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

उन्होने यह भी बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा किसानों को अनुदान भी मुहैया कराया जा रहा है, जिसके क्रम में जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रथम वर्ष रूपये 12080 प्रति हेक्टेअर में रवी एवं खरीफ दोनो फसलों के लिए, इसी तरह द्वितीय वर्ष रूपये 10000 प्रति हेक्टेअर एवं तृतीय वर्ष में रूपये 9000 प्रतिवर्ष के हिसाब से जैविक खेती करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में अनुदान दिये जाने का प्रावधान है उन्होने यह भी बताया कि किसानों के द्वारा जैविक खेती को अपनाया जा रहा है, इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने किसानों से कहा कि वे एक ही प्रकार की जैविक खेती करने से उनको अधिक लाभ मिलेगा, उन्होने कहा कि गोबर खाद एवं बर्मी कम्पोस्ट खाद का ही उपयोग करें, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रसेन सिंह, जिला पंचातय राज अधिकारी, कृषि अधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments