रिपोर्ट-तारा बाबू
प्रयागराज : जनपद में नगर निगम के अंतर्गत मुंडेरा चक मीरापट्टी वार्ड नम्बर 8 में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है, यहां पर नगर निगम द्वारा पानी की सप्लाई तो पहुंचाई गई है लेकिन कभी उसमें पानी ही नहीं आता है जिससे लोगों को हैंडपंप से ही पानी भरना पड़ता है, मोहल्ले में एक ही हैंडपंप होने के कारण लोगों को पानी भरने में बेहद परेशानियां होती हैं, यहां के लोगों का कहना है कि हैंडपंप पूरी तरह से खराब हो चुका है उसके अंदर लगा पाइप लीक हो चुका है जिससे बहुत ही धीमा पानी काफी देर तक चलाने के बाद निकलता है, इसकी शिकायत कई बार मोहल्ले वासियों ने जल निगम से लेकर नगर निगम कार्यालय और जिम्मेदार अधिकारियों से किया लेकिन अभी तक उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी है, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यहां के लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, लोगों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर पानी की खराब दुर्व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग किया है ।
0 Comments