Ticker

6/recent/ticker-posts

सखी वन स्टाॅप सेन्टर जुड़ेगा जनपद के समस्त थानों से पीड़िताओं को मिलेगा त्वरित न्याय- अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज...

रिपोर्ट-मनोज सोनी


प्रयागराज : जनपद में दिनाॅक 7 जुलाई, 2020 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश और आईजी श्री केपी सिंह द्वारा थाना शाहगंज के अन्तर्गत सखी वन स्टाप सेन्टर, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया, जिसमें महिलाओं के सम्बन्ध में दर्ज होने वाले घरेलू हिंसा जैसे मामलों की पत्रावलियों तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की कार्यप्रणाली को देखा गया, साथ ही साथ यह निर्देश दिया गया कि इस केन्द्र को सभी थानों से जोड़ा जाए जिससे सभी थानों में आने वाले महिलाओं से सम्बन्धित गम्भीर अपराधों के अलावा घरेलू हिंसा तथा दहेज प्रताड़ना इत्यादि जैसे प्रकरणों के निस्तारण में इस केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ लिया जाय, और सभी थानें इस प्रकार के प्रकरणों को सीधे वन स्टाॅप सेन्टर पर पीड़िता की रजामन्दी से प्रेषित करें, जिससे केन्द्र की प्रशिक्षित परामर्शदाता उन प्रकरणों में उचित परामर्श के माध्यम से त्वरित निस्तारण करें एवं पीड़िताओं को न्याय दिलायें, उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेन्टर, प्रयागराज के कार्य की सराहना किया तथा उसके अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को केन्द्र के बारे में पता चले और लोग केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें । साथ ही साथ केन्द्र में कोविड 19 हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया और जनपद प्रयागराज में प्रत्येक शनिवार को केन्द्र की प्रशिक्षित परामर्शदाताओं को पुलिस जन सुनवाई में भाग लेने का निर्देश दिया गया, जिससे अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण वहीं पर किया जा सके, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रथम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री पंकज कुमार मिश्र, एवं केन्द्र प्रभारी, वन स्टाॅप सेन्टर, सुश्री शिष्या सिंह राठौर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments