कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गिरिया खालसा गांव में रहने वाला सोहन लाल पुत्र दुखी ने गुरुवर की सुबह ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार के ट्यूबेल पर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम हाउस भेजवा दिया, पुलिस अधेड़ की आत्महत्या करने की वजहों को पता लगाने में जुट गई है, वह इस बात का पता लगा रही है कि क्या युवक किसी बात को लेकर तनाव में था, मामले को लेकर क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ भी की है, वही झरना से अधेड़ के परिजनों में मातम छा गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments