Ticker

6/recent/ticker-posts

गुजर गई प्रधानी नहीं मिला गरीब को प्रधानमंत्री आवास, ग्राम प्रधान दिलाने के नाम पर मांग रहा बीस हजार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह




कौशाम्बी : जनपद में विकास खण्ड चायल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शेखपुर रसूलपुर में गरीब राम लाल पासी का परिवार जो की खपड़ैली झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर करता है, चायल ब्लॉक के अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि वह पेशे से मजदूर किसान हैं जिसका घर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है उसने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से मिलकर प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के लिए आवेदन कराया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उसे अपात्र बताकर इस लाभ से वंचित कर दिया जाता है, जब इस बात को लेकर वह ग्राम प्रधान और सचिव के पास जाता है तो प्रधानमंत्री आवास और शौचालय दिलाने के नाम पर उससे बीस हजार रुपए का कमीशन मांगा जाता है, यही नहीं ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में कहीं भी कोई विकास का कार्य नहीं दिखाई पड़ रहा है खड़ंजा, नाली सब चोक हो गई हैं, ग्राम पंचायत में अधिकतर अपात्रों को ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है, इस काम में भी ग्राम प्रधान और सचिव ने ग्रामीणों से जमकर कमीशनखोरी किया है, गरीब परिवार ने अपनी समस्या को लेकर ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर उपरोक्त ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments