रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
कौशाम्बी : जनपद में विकास खण्ड नेवादा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर पेरवा में जन चौपाल के आयोजन में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना साथ ही संबंधित जिम्मेदारों को उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया, चौपाल कार्यक्रम में चायल विधायक श्री संजय कुमार गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और आपके द्वारा चुने गए पार्टी के जनप्रतिनिधि पूरी तरह से आत्मनिर्भरता के साथ जनता के बीच में पहुंच रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम हर एक व्यक्ति की समस्याओं को निराकरण करा कर उसे विकास की ओर अग्रसर कर सकें, ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा निर्धारित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है, इस दौरान जिला महामंत्री उमेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष विजय साहू, सेक्टर अध्यक्ष संदीप साहू, कार्यकर्ता जय सिंह गुरुजी, भारत भूषण, कड़ा ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष समेत ग्राम प्रधान बांकेलाल पाल, राजेश, अनुज पाल, बूथ अध्यक्ष संजय केसरवानी, ब्रह्म दीन विश्वकर्मा, सदाशिव पाल, भोलानाथ केसरवानी, राजेश साहू, आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
0 Comments