Ticker

6/recent/ticker-posts

लौंदकला गांव में कमीशन खोरी के चलते गरीब को नहीं मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा गरीब...

रिपोर्ट-कुलदीप सिंह खालसा


प्रयागराज : जनपद में विकास खण्ड शंकरगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लौंदकला में ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते गरीब पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ग्राम पंचायत के ही रहने वाले दुर्वासा पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए आला अधिकारियों को अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत लौंदकला में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा आयोजित खुली बैठक में सालो पहले प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था, जिसे बार-बार अपात्र बताकर निरस्त किया करा दिया जाता है, जिससे गरीब का परिवार बेहद परेशान है उसका कहना है कि वह कच्चे मकान में रहता है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, उसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी नहीं दिया गया है, आरोप है कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत के चलते अपात्रों को तमाम योजनाओं से लाभान्वित किया गया है, इसकी भी शिकायत उसने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से किया लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है, ग्राम प्रधान और सचिव पर आरोप है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के मद में दोनों ने मिलकर धांधली करते हुए सरकारी धन का काफी गबन किया है, पूरी ग्राम पंचायत में कहीं भी विकास का कार्य दिखाई नही पड़ रहा है, अगर इसकी जांच उच्च अधिकारियों के माध्यम से कराई जाए तो दोनों पर गाज गिरना तय है शिकायतकर्ता ने जिला अधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर जिम्मेदारों पर जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments