रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में परचून की दुकान चला रही एक महिला को गांव के ही दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर पीट दिया, साथ ही उसकी दुकान में तोड़फोड़ करके उसका सामान भी फेंक दिया, जिससे विवाहिता का पति और वह बेहद ही डरे सहमे है ।
मिली जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में परचून की दुकान चला रही एक विवाहित महिला को गांव के ही दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर पीट दिया, साथ ही उसकी दुकान में तोड़फोड़ करके उसका सामान भी फेंक दिया, जब पूरे मामले की शिकायत लेकर वह थाना सराय की गई तो आरोप है कि पुलिस में उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसे ही डरा धमका कर वहां से भगा दिया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी चायल से पूरे मामले की शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित महिला का कहना है कि दबंग उसे अभी भी गाली गलौज और मारने पीटने की धमकियां दे रहे हैं ।
0 Comments