Ticker

6/recent/ticker-posts

एसपी महोबा की धर्मपत्नी श्रीमती अल्का श्रीवास्तव ने बाल सेवासदन अनाथालय में जाकर बच्चों के साथ बांटी खुशियाँ....

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह




महोबा : जनपद में दिनाँक 12 नवंबर 2020 को श्रीमती अल्का श्रीवास्तव धर्मपत्नी श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव-पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व में प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय महोबा में जाकर मासूम बच्चों के साथ समय व्यतीत कर उनसे संवाद स्थापित करते हुये उनके बारे में विस्तृत जानकारी जैसे-शिक्षण, खेलकूद, खान-पान के सम्बन्ध में प्राप्त की गयी तत्क्रम में उपस्थित अनाथ बच्चों को मिठाई, चाकलेट, प्रदूषण रहित पटाखे व अन्य उपहार वितरित किये गये, जिससे बच्चे अत्यन्त प्रसन्न दिखे, इसी क्रम में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली के उपलक्ष्य में श्रीमती अल्का श्रीवास्तव जी के द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय महोबा की देखरेख करने वाले केयर टेकर से वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति विशेष सावधानी बरतने हेतु अपील की गयी, इस दौरान परिवहन शाखा प्रभारी श्री ललित नारायण द्विवदी, महिला आरक्षी श्रीमती सुमन पटेल उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments