ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की सूची जारी हो जाने के बाद सियासी माहौल पूरे शबाब पर पहुंच गया है, सबसे ज्यादा घमासान जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 48 में नजर आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता राम नरेश पटेल ने अपनी धर्मपत्नी ऊषा देवी को लेकर वार्ड नंबर 48 में चुनावी बिगुल फूंक दिया है, क्योंकि भाजपा ने विधानसभा शहर पश्चिमी में जिन प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य के चुनावी मैदान में उतारा है उनमें ऊषा देवी का नाम भी शामिल है ।
सदर क्षेत्र के विकास खण्ड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव के रहने वाले राम नरेश पटेल भाजपा पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता हैं समाज सेवक के रुप में उन्होंने तमाम काबिलेतारीफ काम किए हैं, अबकी बार 2021 का यह पंचायती चुनाव राम नरेश पटेल के पक्ष में इसलिए हो सकता है क्योंकि उनको भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का साथ मिला हैं जो क्षेत्र की राजनीति में अच्छी-खासी दखल रखते हैं, राम नरेश पटेल ने वार्ड नम्बर 48 से चुनावी मैदान में भाजपा के बैनर तले अपनी धर्म पत्नी ऊषा देवी को उतार दिया है, इस ख़बर से अन्य कई विरोधी दावेदारों के होश उड़ गए हैं, राम नरेश पटेल की शख्सियत और समाज के बीच में अच्छी पकड़ होने के कारण कई अन्य प्रत्याशी जो वार्ड नंबर 48 में चुनाव लड़ने के लिए उतरे हैं, उनके चेहरे उतर गये है वहीं क्षेत्र की जनता भी खुले दिल से राम नरेश पटेल का समर्थन कर रही है, जनता के रुझान को देखकर विरोधी दावेदारों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, दिलचस्प बात यह है कि अभी बिना चुनाव हुए ही क्षेत्र की जनता ऊषा देवी को क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में विजयी होने की बात कह रही है ।
0 Comments