Ticker

6/recent/ticker-posts

काजू गांव के अंदर सूअर बाड़ा बना कर गरीब का दरवाजा किया बंद, दबंगों के आतंक से पीड़िता का परिवार हुआ परेशान...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में एक गरीब के आशियाने के पर दबंगों ने जबरन कब्जा करके सूअर बाड़ा बना लिया, जिसके बाद उसके दरवाजे को भी दीवार बनाकर बंद कर दिया है, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना से लेकर उपजिलाधिकारी चायल तक किया लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है ।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव की रहने वाली महिला धुन्नी देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में ही उसे प्रधानमंत्री आवास के तहत सरकारी आवास मिला है जिसका निर्माण वह अपने ही पुराने मकान को गिरा कर नया निर्माण करा रही है इसी निर्माण को देखकर दबंगों ने उसके बगल में स्थित खाली जमीन पर जबरन कब्जा करके सूअर बाड़ा बना लिया, साथ ही उसके दरवाजे पर 4 फिट की दीवार उठाकर उसके मकान को भी कब्जा करने का इरादा बनाए हुए हैं, दबंग आए दिन उसके घर पर चढ़कर गाली गलौज और घर कब्जा कर लेने की धमकियां दे रहे हैं, जब इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता स्थानीय थाना चरवा में जाती है तो उसे थाना में बैठे सिपाही और दरोगा द्वारा गाली देकर भगा दिया जाता है कभी यह धमकी देते हैं कि दोनों पक्षों को 151 में बंद करके चालान कर देंगे, जिससे पीड़िता का परिवार परेशानी की मार झेल रहा है रोजाना अपने बच्चों समेत 4 फिट की दीवार फांद कर आवागमन करती है, पीड़िता का आरोप है कि गांव का ही एक शेरेंपुस्त दलाल दबंगों को पनाह देता है और थाना में सेटिंग बनाकर उसके घर को कब्जा कराना चाह रहा है पीड़ित महिला ने संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर न्याय की गुहार लगाई है ।

Post a Comment

0 Comments