रिपोर्ट-ईश्वर साहू
कौशाम्बी : पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव के समीप स्थित एक ट्यूबवेल पर गांव के ही रहने वाले मनीष कुमार यादव पुत्र असर्फी लाल यादव ने गांव के ही समीप स्थित अपनी ट्यूबेल पर कुछ गोवंशो को पाल रखा हैं 24 अप्रैल 2021 को जब वह सुबह ट्यूबेल पर गोवंशो को देखने गया तो वहां से वह गायब थे, जब उनकी खोजबीन किया तो ट्यूबेल से कुछ दूरी पर खेतों में उनका छत विछत अवशेष पडा मिला, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए, उसने तुरंत गोवंशों की हत्या की सूचना स्थानीय थाना पिपरी में दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अवशेषों को पीएम के लिए भेजवा दिया, साथ ही अज्ञात गो हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं गोवंश की हत्या किसने की है इसकी खोजबीन में जुट गई है, गोवंशों के मालिक मनीष कुमार यादव का कहना है कि यह पेशेवर गोहत्यारों का कारनामा लगता है उन्होंने ने ही 26 अप्रैल की बीती रात को उसके गोवंशों को ट्यूबेल से खोलकर ले गए और खेतों में लेजाकर उनकी हत्या कर दी, फिलहाल अभी कुछ कह पाना ठीक नहीं होगा यह जांच का विषय है जो पुलिस की छानबीन में सामने आएगा ।
0 Comments