रिपोर्ट - राजकुमार
कौशाम्बी : तहसील एवं विकास खण्ड मंझनपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तैयबपुर मंगौरा में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का उलंघन किया गया ! जिसमें चुनाव कराने आए कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया ! बिना सेनीटाइजर लगाए मतदान स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर एक दूसरे से चिपक कर खड़े रहे तथा मास्क पहने के लिए कोई भी मतदाताओं को जागरूक नहीं किया गया। बिना सेनीटाइजर बिना मास्क पहने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने धड़ल्ले से मतदान किया। कोरोनावायरस जैसी महामारी का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया !
मतदान स्थल पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को वीडियो रिकार्डिंग करते देख पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। मतदान स्थल पर बैठे हुए मतदान कर्मचारियों ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन कौशाम्बी द्वारा सेनीटाइजर उपलब्ध नहीं कराया गया है।
0 Comments