Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा का होगा आयोजन, बैठक में लिया गया निर्णय...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा : जनपद में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्दन विश्वकर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को विश्वकर्मा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 17 सितम्बर को भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महोबा शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं के विषय में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य बनाने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रदेश महामंत्री कृष्ण विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित विश्वकर्मा, पत्रकार सुरेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष केशव विश्वकर्मा, जिला प्रभारी राहुल विश्वकर्मा, इंडियन बैंक मित्र संतोष विश्वकर्मा, जिला सचिव जेपी विश्वकर्मा, अखिल भारतीय विद्यापरिषद जिला संयोजक शिवम् विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष वासुदेव विश्वकर्मा, जिला महामंत्री आशीष विश्वकर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनूप सोनी, जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सचिव पुरषोत्तम विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, हरिशंकर प्रजापति, सदस्य फूलचंद प्रजापति, श्यामकरण विश्वकर्मा, राजेन्द्र अहिरवार, अध्यापक अरविन्द अहिरवार, ज्वाला विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष दयाराम प्रजापति, देवेंद्र श्रीवास, राकेश विश्वकर्मा, मातादीन विश्वकर्मा, फूला विश्वकर्मा, हरदयाल विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा (श्रीनगर क्षेत्र संचालक) समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने एक स्वर से कहा कि भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा समाज की आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है, जिसे इस बार और भी अधिक उत्साह एवं गरिमा के साथ निकाला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments