Ticker

6/recent/ticker-posts

तपती धूप में भी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकारों का प्रयोग, प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला मत बेटियों में कैद...

रिपोर्ट-फरहान अहमद


कौशाम्बी : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान केंद्रों में देर शाम तक 56% मतदान हुआ है, मतदाताओं ने सुबह से ही बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया है कुछ मतदान केंद्रों में मामूली विवाद के बीच मतदान सकुशल संपन्न हुआ है पूरे दिन अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे बड़े पैमाने पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे कुछ मतदान केंद्रों में मतदाता सूची में हेरा फेरी का भी आरोप प्रत्याशियों ने लगाया है फर्जी मतदान और मतदाता सूची में हेराफेरी को लेकर कई मतदान केंद्रों में बवाल की स्थिति बन गई लेकिन मतदान की ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने लोगों को समझा-बुझाकर मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया है ।


सुबह 9 बजे तक 12% मतदाताओं ने मतदान कर लिया था मतदान की रफ्तार बराबर चलती रही और 11 बजे तक 24:00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया दोपहर 1 बजे तक 36% मतदान विभिन्न केंद्रों में हो चुका था, मतदान लगातार पूरे दिन देर शाम तक हुआ है, तीनों तहसील क्षेत्रों में लगभग 56% मतदान किए जाने की सूचना है ।

Post a Comment

0 Comments