Ticker

6/recent/ticker-posts

सारा दिन मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर चुनाव की स्थिति का जायजा लेते रहे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक....

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह


कौशाम्बी : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हो रहे मतदान व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सुबह से ही भ्रमण पर लगे रहे, दोनो अधिकारी मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान की स्थितियों का जायजा लेते देखे गए ।


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण करते हुए चायल तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इमली गांव पहुंचे जहां पर बूथ एजेंटों और मतदाताओं से बातचीत कर मतदान की व्यवस्था की जानकारी लिया, जिसके बाद महगांव समेत अन्य पोलिंग बूथों पर जाकर कुशलता से मतदान कराने के लिए सम्बंधितों को निर्देशित किया, इस दौरान मतदाताओं से कहा कि वह मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र की लाइन पर खड़े हो साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।

Post a Comment

0 Comments