Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखा रही महेवाघाट पुलिस, स्थगन आदेश होने के बावजूद भी सुचारु रुप से चल रहा ईट भट्टा...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी


कौशाम्बी : जनपद में पुलिस के कारनामे किसी न किसी क्षेत्र में हमेशा सुर्खियों पर छाए रहते हैं ऐसा ही एक सुर्खियों वाला मामला महेवाघाट थाना से निकल कर सामने आ रहा है जहां पर महेवाघाट पुलिस न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाती हुई नजर आ रही है, महेवाघाट थाना क्षेत्र में स्थित एक ईट भट्ठा को माननीय न्यायालय द्वारा स्टे आदेश किए जाने के बाद भी सुचारु रुप से चलाया जा रहा है यह भट्ठा अनूप बिक्र फील्ड के नाम से भगत का पूरा अलवारा चौराहा के पास स्थित है ।


पीड़ित ओंकार सिंह पुत्र स्वर्गीय सदाशिव सिंह निवासी अलवारा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी के अनुसार वह अपनी भूमि धरी आराजी संख्या 1776 /2 मी0 रकबा 04330 के बाबत माननीय न्यायालय सिविल जज ( क0 श्रे0 ) कौशाम्बी में ओंकार सिंह आदि बनाम राजेश सिंह वाद योजित किया था, जिसमें पीड़ित की भूमि पर विपक्षी प्रतिवादी राजेश सिंह द्वारा अवैध तरीके से दबंगई के बल पर ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा है पीड़ित द्वारा योजित वाद पर माननीय न्यायालय ने प्रतिवादी को पीड़ित वादी की भूमिधरी आराजी में अवैध कब्जा दखल करने पर रोक लगा दिया है जिसका आदेश माननीय न्यायालय ने दिनांक 1 मार्च 2021 को जारी किया है, लेकिन आदेश का अनुपालन कराने में महेवाघाट पुलिस टाल मटोल कर रही है ।


इस बात की भी शिकायत पीड़ित ने पूर्व में कई बार क्षेत्राधिकारी मंझनपुर से प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय पुलिस भट्ठे पर आती है संचालक से साठगांठ करके मोटी रकम लेकर दबे पांव वापस चली जाती है, महेवाघाट की पुलिस की मिलीभगत से पीड़ित वादी को उसका दबंग प्रतिवादी आए दिन धमकी और गाली गलौज देता रहता है, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराए जाने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments