Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से निकल रहे है रोड पर ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक, वाह के पुलिसिया कारनामा...

रिपोर्ट-विनय कुमार

कौशाम्बी : जनपद में चायल चौकी अंर्तगत बड़ी तेजी से बालु लदे ट्रक, ट्रैक्कर प्रतिदिन निकलते है, जिस स्पीड से ये चलते उसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते है करीब करीब कही पर भी इस बालू लदे ट्रक और ट्रक्टर से दुर्घटना होती है, आज तक कोई इस दुर्घटना में नही बचा है, लेकिन फिर भी बड़े पैमाने पर ट्रक, ट्रैक्टर निकल रहे है, पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से निकल रहे ओवर लोड बालू की ट्रक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन कितना इमानदारी से काम करते हैं,  उनको क्या है लेकिन ये नही जानते कि जिस रोड से ये ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक निकते है उस रोड की क्या हालत होती है, लाखों की लागत से बनने वाली रोड को ये बालू माफिया और उनसे  पुलिसिया किस तरह बर्बाद कर रही है सरकार की मन्शा को चुना लगा रहे है, सारी रोड को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते यही बात करे तो पूरामुफ्ती से लगा कर तिल्हापुर  मोड़ तक की रोड किस कदर बर्बाद है वो तो आप देखे ही है पूरी रोड तालाब का रूप ले रही है जिससें लाखों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

Post a Comment

0 Comments