Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व पार्षद के बेटे की हुई नव दाम्पत्य जीवन की शुरुआत, कोविड प्रोटोकॉल का साथ विवाह संपन्न...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा


प्रयागराज : जनपद के करेलाबाग क्षेत्र में रहने वाले पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद नंदा के बेटे राहुल निषाद 23 मई को वैवाहिक जीवन के जोड़े में बंधे, बरात में पूरी तरीके से किया गया कोविड प्रोटोकॉल का पालन, बरात में शामिल होने वाले व्यक्तियों का किया गया थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइज, सभी ने पहना मास्क।
हम आपको बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों में अपनी जान का खतरा बना हुआ है जहां तक हो रहा है लोग अपनी हिफाजत खुद कर रहे हैं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है 21 तारीख की पूर्व पार्षद के बेटे राहुल निषाद के हल्दी का रस्म उनके आवास पर ही था जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे पूरी खुशी का माहौल था उस खुशी के माहौल की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर दोस्तों के द्वारा अपलोड किया गया। नेता नंदलाल के विरोधियों ने राई का पहाड़ बनाकर सोशल मीडिया और ट्विटर पर पोस्ट कर कोविड-प्रोटोकॉल के उल्लंघन के नाम पर भ्रामक खबरें चलाने का काम किया है, जबकि हल्दी की रस्म उनके आवास पर हो रही थी और सिर्फ परिवार के ही लोग थे ।

Post a Comment

0 Comments