रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी मंडी में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गौरहरी मनोज राजपूत एवं हरिओम चौरसिया, अनिल यादव, सूर्या ने चरखारी मंडी स्थित दोनों गेहूं खरीद केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया, कई दिनों से किसानों द्वारा उन्हें क्रय केन्द्रों पर घटतौली की शिकायत मिल रही थी, किसानों का कहना है कि क्रय केन्द्रों पर 100 किलो पर 3 किलो किसान को एक्स्ट्रा देना पड़ रहा है, जांच के दौरान किसानों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई है जिसे जल्द से जल्द कार्यवाही कराने का किसानों को आश्वासन दिया है ।
0 Comments