Ticker

6/recent/ticker-posts

गृह जनपद आये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से मिलकर जाना जनपद का हाल, किया स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराने का वादा...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में महामारी के दौर में समाज को एकजुट रख धैर्य से इस बीमारी से विजय प्राप्त करना है, इसके लिए जिला प्रशासन को प्रबंधन पर जोर देना चाहिए और चिकित्सकों की टीम के द्वारा गंभीर रोगियों का सर्वोत्तम उपचार सुलभ कराया जाना सुनिश्चित करना चाहिए, सोमवार को जनपद में आगमन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जिला अस्पताल में जल्द ही वेंटिलेटर की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा, इस मौके पर उन्होंने जनपद के माननीय से भी बात करके उनकी भी नब्ज टटोली है, उनके द्वारा सुझाए गए विभिन्न मुद्दों को जल्द से जल्द प्रभाव में लाने की बात भी कही है, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ी संख्या पर पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल लिया, जनपद में तेजी से वेंटिलेटर की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे, यही नहीं उन्होंने प्रयागराज जनपद में गए वेंटिलेटर को वापस कराने की बात भी कही, उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कराया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, अगवानी के लिए पहुंचे जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री ने घंटों बैठक कर जनपद की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर विकास की व्यवस्था की जाए शासन की यदि कोई रुकावट होती है तो उनको तत्काल जानकारी दी जाए, वह विकास के रास्ते पर रोड़ा बन रहे बाधाओं को खत्म कराने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि जनपद की जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है वह उनकी सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध करेंगे, इस मौके जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, चायल विधायक संजय गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, सदर विधायक लाल बहादुर, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अल्प नारायण मिश्र, जिला महामंत्री संजय जायसवाल के साथ पार्टी पदाधिकारीयों  के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments