रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र की मूरतगंज चौकी अंतर्गत पट्टी परवेज बाद गांव का मजरा नजरगंज, अस्तुउल्लागंज में चौकी इंचार्ज समेत हेड कांस्टेबल राम कुमार दुबे द्वारा मय सिपाहियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान गांव में ताश के पत्ता खेलने वालों और लूडो खेलने वालों की भीड़ को खदेड़ा गया, साथ ही गांव में स्थित मस्ज़िद इमाम में सरकार के शासना आदेश कोविड 19 को देखते हुए सभी को यह बताया गया कि मस्जिद में 5 आदमी ही नमाज़ पढ़े, सभी लोग शासना आदेश का पूरा ध्यान रखते हुए अपना अपना कार्य करें, अगर इससे ज्यादा कोई इधर उधर करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया की जाएगी ।
0 Comments