Ticker

6/recent/ticker-posts

कौशाम्बी :थाना कोखराज अंर्तगत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के इमामगंज बजहा रोड स्थित एक मकान में एक युवक ने फासी के फंदे पर झूल कर दी अपनी जान......

रिपोर्ट फरहान अहमद

कौशाम्बी : थाना कोखराज  अंतर्गत मूरतगंज चौकी  क्षेत्र के बजहा रोड पर भट्टा के सामने दुर्गा प्रसाद पुत्र असरफी लाल ग्राम नसीरपुर के रहने वाला था। ससुराल बजहा इमामगंज में है।लोगो द्वारा पता चला कि कल रात करीब 8:00 बजे दारू पी कर दुर्गा प्रसाद वहा पहुचा और पत्नी से कुछ कहासुनी हुई ! और वो गुस्से में बाहर वाले कमरे में जाकर सिटकिनी लगा लिया। आज देर तक नहीं निकलने पर लोगों को कुछ अनहोनी होने का शक तो तो कमरे की तरफ देखा गया तो कमरे में उनका शव फासी के फंदे से लटकता मिला ! कमरा में सिटकनी अन्दर से लगी थी। तभी किसी ने मूरतगंज चौकी इंर्चाज को सुचना फोन के माध्यम से मिली तो मूरतगंज चौकी इंर्चाज मौके पर पहुच कर दरवाजा खोलवा कर  देखा तो दुर्गा एक रस्सी जो छत के चुल्ला में एक बधी हुई थी। उसी रस्सी से दुर्गा झुलता हुआ मिला शव को रस्सी से नीचे उतरवा कर चौकी इंर्चाज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ! मौत का कारण पता लगाने में मूरतगंज चौकी इंचार्ज  जांच में जुट गई ! 

Post a Comment

0 Comments