Ticker

6/recent/ticker-posts

अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप तीन बच्चों संग महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, इलाके में फैली सनसनी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय रेलवे स्टेशन के अंतर्गत साढो अंडर ग्राउंड ब्रिज के पूर्वी छोर लगभग 300 मीटर की दूरी पर पोल संख्या 886/17 प्रयागराज से कानपुर को जाने वाले रेलवे ट्रैक के बगल में अज्ञात महिला व तीन बच्चों 30 वर्ष, 10 वर्ष,7 वर्ष, 5 वर्ष का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है, अज्ञात महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर 3 बच्चों सहित ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है ।

मंगलवार की दोपहर चरवाहों द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पथरावा चौकी उप निरीक्षक जनार्दन सिंह अजुहा चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव मय महिला कांस्टेबल फोर्स घटनास्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, ऐसी वीभत्स दर्दनाक एक महिला और 3 बच्चों सहित मौत की खबर सुनते ही इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, चारों मृतकों की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, दर्दनाक घटना होने से इलाके में अनेकों प्रकार की चर्चाएं लोग दबी जुबान से कर रहे हैं हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का निरंतर प्रयास में लगी रही, महिला और तीन बच्चों की मौत की खबर सुनते ही सैनी थाने पहुंचे मृतका के पति वीरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी पूजा देवी उम्र लगभग 35 वर्ष मनीष कुमार 7 वर्ष अनिकेत कुमार 5 वर्ष तथा पुत्री रितिका उम्र लगभग 3 वर्ष की शिनाख्त की है, मृत महिला के पति वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम सेलरहा पश्चिम थाना मंझनपुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे मेरी पत्नी तीनों बच्चों को साथ लेकर सिराथू इलाज कराने के लिए निकली थी, पत्नी और तीन बच्चों की सोशल मीडिया पर मौत की खबर मिलते ही शिनाख्त करने के लिए मृतका का पति सैनी थाना पहुंच गया, शवों को देखकर उनकी शिनाख्त किया, जिसके बाद पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, उक्त चारों मृतकों के शिनाख्त होने की जानकारी पथरावा चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह ने दिया है ।

Post a Comment

0 Comments