ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के तिल्हापुर मोड़ पेरई में आयोजित ऐतिहासिक दधिकान्दौ मेला दो दिन तक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में आधा दर्जन आकर्षक कलात्मक चौकियों और डीजे का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर नवयुवक व्यापार मंडल चौकी कमेटी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्रदान किया गया। मेला क्षेत्र और सड़कों पर विद्युत सजावट और जगमगाती लाइटों ने पूरे वातावरण को भव्य बना दिया। मेला कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुशील जय हिंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन कुमार केसरवानी और शैलेश सिंह पटेल का मंच पर स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अतिथियों ने आयोजन की सराहना की। वहीं, चौकियों और डीजे की गूंज से सारा वातावरण उत्सवमय बना रहा। पूरे मेले में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
0 Comments