रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में शेष बचे गांवों के उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और लगभग 70% मतदान हुआ है रविवार को पांच गांवों में मतदान में 71.52 फीसदी लोगों ने वोट डाले, इसी के साथ ही 70 उम्मीदवारों की तकदीर बैलेट बॉक्स में बन्द हो गई, अब 11 मई को मतगणना के साथ ही इन सभी के किस्मत का फैसला होगा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे लेकिन मतदान से पहले ही कड़ा ब्लॉक के थुलगुला, सिराथू के समशबााद, रूपनाराणपुर गोरियों, मंझनपुर के बहादुरपुर तथा चायल विकासखंड के जलालपुर शाना गांव में प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई थी, इस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने इन पांचों गांवों में प्रधान पद का चुनाव रद कर दिया था, राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद दोबारा चुनावी प्रक्रिया कराई गई तो पांचों गांवों से 70 उम्मीदवार मैदान में उतरे, रविवार को हुए मतदान के लिए प्रशासन की ओर से सभी 18 बूथों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था ।
सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 18 बूथों पर मतदान प्रारंभ हुआ तो मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना मतदान के लिए वोटरों ने बूथ पर घंटे भर पहले से ही लाइन लगा दिया दोपहर के पहले तक मतदान पूरे रफ्तार से चला, दोपहर में तेज धूप होने के कारण एक से तीन बजे के दौरान दो घंटे के लिए बूथों पर भीड़ कम दिखी, लेकिन इसके बाद तो फिर नजारा सुबह जैसा ही दिखा, शाम छह बजे तक पांचों गांवों में 77.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया, सर्वाधिक 77.70 फीसदी मतदान सिराथू के समशाबाद ग्राम पंचायत में हुआ। वहीं सबसे कम 70.61 प्रतिशत वोट चायल के जलालपुर शाना गांव में पड़े, इसी के साथ ही सभी 71 प्रत्याशियों की तकदीर बैलेट बॉक्स में बन्द हो गई, मतदान के दौरान पूरे समय तक संबंधित एसडीएम, सीओ कोतवाल भ्रमणशील रहकर बूथों का जायजा लेते रहे, शांतिपूर्ण सकुशल मतदान सम्पन्न होने पर अफसरों ने राहत की सांस लिया ।
0 Comments