Ticker

6/recent/ticker-posts

अस्तुल्लागंज गांव में दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया जान से मारने की धमकी, पीड़िता के परिजनों में छाई दहशत...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पट्टी परवेजाबाद मजरा असदउल्लागंज गांव की रहने वाली एक पीड़ित महिला शायरीन बानो की शादी कुछ दिन पहले रफीक अहमद पुत्र रहीम से हुई थी, शादी के कुछ ही दिनों बाद से रफीक ने अपनी पत्नी शायरी को दहेज की मांग करने लगा, विरोध करने पर उसे मार पीट, गाली गलौज करके घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद पीड़िता अपने पिता के घर आकर रहने लगी, काफी दिनों तक जब उसके पति में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना में किया, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ सम्बंधित धराओं में मामला दर्ज कर लिया, अब पूरा प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन हो चुका है, इसी बात को लेकर आरोपी पति पीड़िता पर बौखला गया है, वह आये दिन उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है, पीड़िता शायरीन  ने थाना कोखराज में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 7 मई 2021 को आरोपी पति उसके घर पर चापड़ लेकर चढ़ आया और मामला वापस लेने की बात कह कर गाली गलौज, जान से मारने की धमकियां देने लगा, जब पीड़िता ने शोर मचाया तो भाग निकला, पीड़िता दहेज लोभी पति और उसकी करतूतों से पूरी तरह अजीज आ चुकी है स्थानीय पुलिस से बार बार शिकायत के बाद भी अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे उसका हौसला बुलंद हैं, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments