रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्नोई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दर्जनों सवारियां घायल हो गई, आस पास मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मूरतगंज चौकी की पुलिस ने सभी घायलों को आटो से निकलवा कर इलाज के लिए पीएससी मूरतगंज में भर्ती करा दिया है ।
जिसके बाद चौकी मूरतगंज के हेड कांस्टेबल राम कुमार दुबे और हर्रायपुर चौकी पुलिस ने ऑटो को रोड से किनारे करा कर आवागमन को सुचारू रूप से प्रारंभ कराया, फिलहाल आटो में सवार घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है ।
0 Comments