रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में अपनी कार्यशैली और सक्रियता के लिए जाने जाने वाले पिपरी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल आनंद शंकर सिंह को एक जुआरी, शराबी इन दिनों बदनाम करने पर तुला हुआ है कभी यह धोखेबाज पूरामुफ्ती थाना में दलाली करने के लिए जाना जाता था जो हमेशा हल्का सिपाही और दरोगा से मिलकर बड़े बड़े मामलों में सांठगांठ कराने में माहिर था साथ ही थाना के बेलगाम सिपाही दरोगा को मुर्गा, दारु भी कराता था, थाना के बगल में हुए एक दुराचार के मामले में यह पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपियों को बचाने की फिराक में लगा हुआ था जब इसकी बात नहीं बनी तो रिश्वत देने की बात को उजागर करने लगा इससे साफ जाहिर होता है कि यह थाना में दलाली बजाजी करता था, उन दिनों पूरामुफ्ती थाना में तैनात रहे हेड कांस्टेबल आनंद शंकर सिंह पर मनगढ़ंत पैसे के लेनदेन का आरोप लगा दिया, ऐसा इसलिए किया कि थाना में आते ही हेड कांस्टेबल आनंद शंकर सिंह ने इसकी दलाली बजाजी पर रोक लगा दिया था, थाना पूरामुफ्ती से स्थानांतरण के बाद इन दिनों वह पिपरी में तैनात हैं पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मादपुर गांव का रहने वाला फरेबी आज भी हेड कांस्टेबल को बदनाम करने की साजिश रचता रहता है ।
0 Comments