Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव के कोटेदार पर क्यों मेहरबान हैं पूर्ति निरीक्षक सदर, अक्सर खाद्यान्न वितरण के दौरान करता है घटतौली....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में सदर तहसील अंतर्गत विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायत बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती का एक कोटेदार संजय सरोज अक्सर अपनी घटतौली और दबंगई के लिए जाना जाता है वैसे तो ग्राम पंचायत में तीन कोटेदार हैं जिनमें से दो पूरी तरह से सही कार्य कर रहे हैं लेकिन संजय सरोज अपनी घटतौलिया कार्यशैली से अच्छी पहचान बनाई है, कई बार ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत पूर्ति निरीक्षक से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों तक किया लेकिन सेटिंग और कमीशन खोरी के चलते आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कोटेदार घटतौली करने में माहिर है, खाद्यान्न वितरण के समय सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से एक दो रुपए बढ़ाकर पैसों की वसूली करता है, वितरण के दिन तरह-तरह के बहाने बताकर निर्धारित कार्ड धारकों के यूनिट में भी कटौती करता है कभी-कभी नेटवर्क नहीं है कह कर ही मशीन को बंद कर देता है और अपनी बात मानने वाले कार्ड धारकों को चुपके से राशन वितरण कर देता है, पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक से तहसील सदर में किया था लेकिन पूर्ति निरीक्षक बराबर उसकी सांठगांठ में बने हुए हैं जिससे वह डंके की चोट पर कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता पूर्ति निरीक्षक मेरी जेब में है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट हराकर घटतौलिया कोटेदार पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments