रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र गोविंदपुर तेवारा गांव के रहने वाले एक युवक को उसके ही गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर मौत लहूलुहान कर दिया, युवक का कहना है कि दबंगों से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसको लेकर वह बुधवार की शाम उसके घर पर चढ़ आये और उसे मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया है ।
जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र गोविंदपुर तेवारा गांव का रहने वाला नोखे लाल पुत्र स्वर्गीय शत्रुघ्न ने पूरा मुक्ति थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के कुछ दबंगों किस की पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसके चलते बुधवार की शाम दबंगों ने एकराय होकर उसके घर पर चढ़ आये और उसे मार पीटकर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित के अनुसार दबंगों ने लाठी-डंडों से उसका सर फोड़ दिया है, आरोप है कि जब वह पूरे मामले की शिकायत लेकर पूरामुफ्ती थाना गया तो वहां पर मौजूद एक दीवान ने उसे छेड़खानी में फंसा देने की धमकी देकर थाना से लौटा दिया अभी तक उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, पीड़ित युवक ने एसएसपी प्रयागराज के ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments