Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंभकर्णी एस आई के कारनामों से अजीज हुई थाना क्षेत्र की जनता, हल्का नंबर एक में बढ़ा रखा है अपराध और फरेबो का वर्चस्व...

रिपोर्ट- संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना में तैनात कुछ पुलिसकर्मी पुलिस कर्मी अपनी नापाक कोशिश से बाज नहीं आ रहे हैं, यहां एक तरफ पुलिस मानवता की रक्षा के लिए जानी जाती है वहीं कुंभकर्णी एस आई उसे पूरी तरह से मटिया मेट करने पर तुले हुए हैं, ऐसा ही एक कुम्भकर्णी एस आई रवि शंकर पूरामुफ्ती थाना में इन दिनों फरेबो का जाल बिछाकर गरीबों से अवैध वसूली में मस्त रहता है क्षेत्रवासियों का दरोगा पर आरोप है कि 23 तारीख को तेवारा गांव में एक युवक को दबंगों ने जमकर पीट दिया था, जब पीड़ित थाना में शिकायत लेकर गया तो उसे महिला से छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाके जेल भेज देने की धमकी देकर थाना से भगा दिया, जब यह बात मीडिया में प्रकाशित हुई तो पूरा थाना बौखला गया और उस युवक को घर से पकड़ कर थाना पुरामुफ्ती में बंद कर दिया है, उक्त एस आई आरोपी दबंगों का पक्ष लेते हुए उनसे तहरीर लेकर उसे महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की नापाक कोशिश कर रहा है, एस आई पर कुछ दिनों पहले यह भी आरोप लगा था कि उसने थाना क्षेत्र के जनका और मर्दापुर गांव के समीप रोड किनारे स्थित सैकड़ों प्रतिबंधित पेड़ों की बाग को महज चंद रुपयों के लिए कटवाकर धराशाई करा दिया, हरे फलदार वृक्षों को जो की पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसी दरोगा के सेटिंग पर काट दिए गए, यह इस दरोगा का पेड़ कटवाने का कोई नया मामला नहीं है कुछ दिनों पहले बेगमपुर गांव में भी इसने वन माफियाओं से बड़ी सांठगांठ करके हरे प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा दिया था, जिसकी विवेचना इसी एस आई को दिया गया था और इस कुम्भकर्णी एस आई ने मामले को दबाने के लिए शिकायतकर्ताओं को उल्टा फंसा कर जेल भेजवा देने की धमकी दिया था, बात यहीं पर खत्म नहीं होती है उक्त एस आई रात भर ओवरलोड बालू लदे ट्रक, ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करने के बाद थाना में ड्यूटी के दौरान ही सोता रहता है, इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, वीडियो को संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी चायल ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन पुलिसिया उदासीनता के चलते यह अभी भी पूरामुफ्ती थाना में तैनात है आखिर जो जनता के मान सम्मान के साथ घूसखोरी के लिए खिलवाड़ करते हैं, अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देते हैं, ऐसे पुलिस कर्मियों पर आखिर कब सटीक कार्यवाही होगी, या यूं ही ये कुम्भकर्णी एस आई वर्दी को दागदार करके भोली-भाली गरीब जनता को परेशान करते रहेंगे, क्षेत्र वासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर उक्त एस आई पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments