Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्ति निरीक्षक सदर के सांठगांठ के चलते मनबढ़ हुआ बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव का कोटेदार, काट रहा गरीबों का पेट...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में सदर तहसील अंतर्गत भगवतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव का कोटेदार संजय सरोज पूरी तरह से बेलगाम होकर राशन वितरण करता है ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कोटेदार अक्सर खाद्यान्न वितरण के दौरान घटतौली करता है इलेक्ट्रॉनिक मीटर के बजाए उसे खराब बताकर कांटा बाट से तौलने लगता है, जिससे वह घटतौली करके खाद्यान्न की कालाबाजारी करके वहीं स्थित एक बनिया की दुकान पर बेच लेता है, उक्त कोटेदार अपनी सरकारी दुकान पर दो दबंग लड़कों को बैठा कर रखता है जो ई मशीन पर अंगूठा लगाने का कार्य करते हैं वह चेहरा देखकर लोगों से अंगूठा लगवाते जो कार्ड धारक इसका विरोध करता है तो उसे सर्वर डाउन है, मशीन नहीं चल रही है, कल आना कह कर वहां से लौटा देते हैं कभी-कभी तो अंगूठा लगवा कर यह कह देते हैं कि मशीन में तुम्हारा अंगूठा नही काम कर रहा है लेकिन कार्ड धारक का सारा खानदान निकाल कर कालाबाजारी कर लिया जाता है, पूरे मामले की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक सदर से किया लेकिन आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक सदर की अच्छी सेटिंग उक्त कोटेदार से है बकायदा हर महीना पूर्ति निरीक्षक को मोटी रकम उक्त कोटेदार द्वारा पहुंचाई जा रही है जिसके चलते अभी तक कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जांच के नाम पर पूर्ति निरीक्षक सरकारी दुकान पर आते हैं और चाय नाश्ता करके वापस चले जाते हैं, मौजूदा समय में उक्त कोटेदार की पत्नी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई है जिसके दम पर वह डंके की चोट पर ग्रामीणों को धमकाता है कि कहीं मेरी शिकायत की तो तुम्हारा राशन कार्ड खाते से उठवा दूंगा, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments