रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद कौशाम्बी विकास खंड के बेरूई गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया सामुदायिक शौचालय क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है, शौचालय के चारों तरफ बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का पूरा कार्य नहीं कराया गया है शौचालय को आधा अधूरा कार्य करा कर छोड़ दिया गया है जो इस्तेमाल करने लायक नहीं है, ग्राम प्रधान और सचिव के इस कारनामे से साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को किस कदर पलीता लगाया जा रहा है, ग्राम पंचायत के अधिकत्तर महिलाएं, पुरुष बाहर शौच को जाने के लिए मजबूर हैं, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments